AC और DC Current में क्या अंतर है ?

AC और DC Current में क्या अंतर है   (Difference in AC and DC) आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की  ac and dc current   क्या  होता   है, तो चलो शुरू करते  है।  विद्युत धारा (Current) में विद्युत चालकता का विभाजन दो प्रकार से होता है - एल्टरनेट करंट (Alternate Current - AC) और डायरेक्ट करंट (Direct Current - DC). डायरेक्ट करंट (DC) एकमुख धारा होती है, जिसमें विद्युत चालकता एक ही दिशा में फ्लो करती है। इसमें विद्युत धारा बिना बदले, एक स्थिर मान से गुजरती रहती है। यह सामान्यतः बैटरी और सेलों में प्रयोग किया जाता है जो विद्युत ऊर्जा को संचयित करते हैं। एल्टरनेट करंट (AC) दोनों दिशाओं में धारा बदलती रहती है। यह विद्युत चालकता समय-समय पर पूरी दिशा में प्रत्यावर्तित होती है, जिसके कारण उसके विद्युत धारा में बदलाव होता रहता है। एसी का उपयोग विद्युत शक्ति परिवाहन और घरेलू उपयोगों में होता है, क्योंकि यह ऊर्जा को दूरीदूरी तक पहुंचाने में मदद करता है। इन दोनों प्रकार के धाराएँ अपने-अपने उद्देश्यों में विभाजित होती हैं और हर एक के अपने-अपने फायदे और प्रयोग होते हैं ।

POWER FACTOR क्या होता है?

   POWER FACTOR क्या होता है?




आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की पावर फैक्टर क्या होता है पावर फैक्टर को हम COS(theta) भी कहते है तो चलो शुरू करते  है।  




  • POWER FACTOR या COS( theta ) का मतलब है जब किसी AC इलेक्ट्रिक CKT मे वोल्टेज और करंट के बीच में एक angle (Gap ) बनता है उस एंगल को पावर फैक्टर या COS( theta ) कहते है।





अब हम जानते है की यह कितने तरह के होते है?
      
         यह तीन तरह के होते है। 

  • Unity Power Factor इस condition मे Voltage का  Zero Crossing और Current का Zero Crossing Same होता है उस Condition मे Power Factor Unity(1 ) होता है ,और इस तरीके का PF (Power factor) हमारे Pure Resistive Load मे पाया जाता है।  Unity Power Factor सबसे अच्छा PF होता है। 
UNITY PF
 


  •  Lagging Power Factor = इस Condition में वोल्टेज का Zero Crossing करंट के Zero Crossing से पीछे रह जाता है। उस Condition में Power Factor Lagging होता है और इस तरीके के Power Factor हमारे  Inductive Load में पाया जाता है। यह Power Factor सबसे बेकार PF होता है 

 


  • Leading Power Factor  इस Condition में वोल्टेज का  Zero Crossing करंट के Zero Crossing से आगे हो  जाता है। इस Condition में Power Factor Leading  होता है और इस तरीके के Power Factor हमारे Capacitive Load में पाया जाता है। यह Power Factor भी बेकार PF होता है 






मुझे उम्मीद है की आप लोगो को समझ आ गया होगा की Power Factor क्या होता है। अगर आपको कुछ समझ नही आया तो comment box मे पुछ सकते है।
 




Thank You...     
                               

  • Laser full form= Light Amplification Of Stimulated Emission Of Radiation
https://extraelectroni.blogspot.com/2020/06/zener-diode-kya-hota-hai.htmlब हम जानेंगे की यह कितने प्रकार के














 

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Very helpful

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PASSIVE COMPONENTS AND ACTIVE COMPONENTS KYA HOTA HAI?

TRANSFORMER क्या होता है?

ओम का नियम क्या होता है ?(ohm's law)