AC और DC Current में क्या अंतर है ?

AC और DC Current में क्या अंतर है   (Difference in AC and DC) आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की  ac and dc current   क्या  होता   है, तो चलो शुरू करते  है।  विद्युत धारा (Current) में विद्युत चालकता का विभाजन दो प्रकार से होता है - एल्टरनेट करंट (Alternate Current - AC) और डायरेक्ट करंट (Direct Current - DC). डायरेक्ट करंट (DC) एकमुख धारा होती है, जिसमें विद्युत चालकता एक ही दिशा में फ्लो करती है। इसमें विद्युत धारा बिना बदले, एक स्थिर मान से गुजरती रहती है। यह सामान्यतः बैटरी और सेलों में प्रयोग किया जाता है जो विद्युत ऊर्जा को संचयित करते हैं। एल्टरनेट करंट (AC) दोनों दिशाओं में धारा बदलती रहती है। यह विद्युत चालकता समय-समय पर पूरी दिशा में प्रत्यावर्तित होती है, जिसके कारण उसके विद्युत धारा में बदलाव होता रहता है। एसी का उपयोग विद्युत शक्ति परिवाहन और घरेलू उपयोगों में होता है, क्योंकि यह ऊर्जा को दूरीदूरी तक पहुंचाने में मदद करता है। इन दोनों प्रकार के धाराएँ अपने-अपने उद्देश्यों में विभाजित होती हैं और हर एक के अपने-अपने फायदे और प्रयोग होते हैं ।

RESISTOR क्या होता है ?

RESISTOR क्या होता है ?

 आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की Resistor क्या होता है, तो चलो शुरू करते  है।


  • सबसे पहले हम यह जानेंगे की इसकी खोज किसने की दरअसल इसकी खोज Otis Boykin ने साल 1959 मे की थी। 



अब हम जानेंगे की रेसिस्टर क्या होता है। रेसिस्टर एक ऐसा passive electrical component होता है जो की electric current के flow में रुकावट पैदा करता है। इसी रुकावट को रेजिस्टेंस कहते है और इस component को resistor कहते है। रेजिस्टेंस को ohm मे measure किया जाता है। 

Resistor का प्रतीक = R 
Resistor का मात्रक =ohm


Resistor के प्रकार 

  1. Fixed Resistor = जिस रेसिस्टर की वैल्यू fixed होती है जैसे carbon resistor etc . 
  2. Variable resistor = जिस रेसिस्टर की वैल्यू vari (change )की जा सकती है जैसे potentiometer, rheostat,  trimpat etc.
  3. Physical quantity dependent(भौतिक मात्रा पर निर्भर ) resistor
  • NTC (negative temperature coefficient) 
  • LDR (light dependent resistor )
  • VDR (Voltage dependent resistor ) 
  • MDR (magnetic dependent resistor) 

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को समझ आ गया होगा की Resistor क्या होता है। अगर आपको कुछ समझ नही आया तो comment box मे पुछ सकते है।



Thank You.......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PASSIVE COMPONENTS AND ACTIVE COMPONENTS KYA HOTA HAI?

TRANSFORMER क्या होता है?

ओम का नियम क्या होता है ?(ohm's law)