AC और DC Current में क्या अंतर है ?

AC और DC Current में क्या अंतर है   (Difference in AC and DC) आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की  ac and dc current   क्या  होता   है, तो चलो शुरू करते  है।  विद्युत धारा (Current) में विद्युत चालकता का विभाजन दो प्रकार से होता है - एल्टरनेट करंट (Alternate Current - AC) और डायरेक्ट करंट (Direct Current - DC). डायरेक्ट करंट (DC) एकमुख धारा होती है, जिसमें विद्युत चालकता एक ही दिशा में फ्लो करती है। इसमें विद्युत धारा बिना बदले, एक स्थिर मान से गुजरती रहती है। यह सामान्यतः बैटरी और सेलों में प्रयोग किया जाता है जो विद्युत ऊर्जा को संचयित करते हैं। एल्टरनेट करंट (AC) दोनों दिशाओं में धारा बदलती रहती है। यह विद्युत चालकता समय-समय पर पूरी दिशा में प्रत्यावर्तित होती है, जिसके कारण उसके विद्युत धारा में बदलाव होता रहता है। एसी का उपयोग विद्युत शक्ति परिवाहन और घरेलू उपयोगों में होता है, क्योंकि यह ऊर्जा को दूरीदूरी तक पहुंचाने में मदद करता है। इन दोनों प्रकार के धाराएँ अपने-अपने उद्देश्यों में विभाजित होती हैं और हर एक के अपने-अपने फायदे और प्रयोग होते हैं ।

ZENER DIODE KYA HOTA HAI ?

ZENER DIODE KYA HOTA HAI?

आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा की   ZENER DIODE क्या होता है, तो चलो शुरू करते  है


 

Basically zener diode constant voltage pass karne ke leye use kiya jata hai. 
Example:- ager humra input 14 volt aa raha hai but humari ckt ko sir 12 volt ki jarurat hai to hum waha zener diode use karenge jo sirf 12 volt ko he pass karega baki voltage ko drop kar dega.
Ya hum yeh bhe keh sakte hai ki zener diode ka use regulate voltage ke leye hota hai.


Zener diode koun se bias pe kaam karta hai.

Zener diode forward bias and reverse bias dono bias pe kaam karta hai but ese reverse bias diode ki trah banaya jata hai. 



I hope ki apko samjh aa gaya hoga.Agar kuch samjh me nahe aaya to comment box me puch sakte hai.

Thank you

टिप्पणियाँ

Vipin ने कहा…
Please post more on electronic
Unknown ने कहा…
Thank you sir
For this link
Deepak kumar ने कहा…
Thank you so much sir

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PASSIVE COMPONENTS AND ACTIVE COMPONENTS KYA HOTA HAI?

TRANSFORMER क्या होता है?

ओम का नियम क्या होता है ?(ohm's law)